Independence Day 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग दावा करते हैं कि स्वतंत्रता आसानी से प्राप्त हुई है, लेकिन कई लोगों ने इसके लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है. आज के शासक नफरत फैला रहे हैं और उनकी विभाजनकारी राजनीति ने देश को दो हिस्सों में बांट दिया है. जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं वो कांग्रेस को नसीहत देते हैं.
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट करके मौजूद सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र और संविधान ही हमारे 140 करोड़ भारतीयों का सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आख़िरी दम तक हम इसकी हिफ़ाज़त करेंगे. विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है. सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है.
ये भी पढें: Independence Day 2024: सीएम नीतीश कुमार ने किया एक साल के अंदर 10 लाख रोजगार देने का ऐलान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर तंज
Watch: On Independence Day celebrations, Congress President Mallikarjun Kharge says, "...Some people today claim that independence was easily achieved, but many sacrificed their lives. Today's rulers are spreading hatred, and their divisive politics have split the nation in… pic.twitter.com/oXMCcoOSIX
— IANS (@ians_india) August 15, 2024
खड़गे ने आगे कहा- यह चिंता की बात है कि संवैधानिक और स्वायत्त संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था अनेकता में एकता बनी रहे. लेकिन कुछ ताकतें देश पर अपने विचार ज़बरदस्ती थोप कर हमारे भाईचारे को समाप्त करने में लगी हैं. इसलिए जरूरी है कि हम सभी संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति, जीवन, खान-पान, पहनावे, पूजा-पद्धति और किसी भी हिस्से में आने-जाने की आज़ादी के प्रति सजग रहें. मैं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के नाते तमाम देशवासियों को यक़ीन दिलाना चाहता हूं कि हम बेरोज़गारी, महंगाई, ग़रीबी, भ्रष्टाचार और ग़ैर-बराबरी के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे. संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें. यही हमारे पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.