विदेश की खबरें | पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा चौकी पर हमला किया, दो सैनिकों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अफगानिस्तान की सीमा से जुड़े खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मिरान शाह कस्बे में यह घटना हुई। यह इलाका तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नाम से मशहूर आतंकवादी पाकिस्तान तालिबान समूह का गढ़ हुआ करता था।

पुलिस के एक अधिकारी राशिद खान ने बताया कि हमले में कम से कम 14 आम नागरिक और कुछ सैनिक भी घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल हमलावर के आकाओं को खोज रहे हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘कम से कम दो सैनिक और 10 वर्ष का बच्चा मोहम्मद कासिम शहीद हो गए हैं।’’

सेना की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

अभी तक किसी व्यक्ति या संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)