जरुरी जानकारी | देश से चालू विपणन वर्ष में अब तक 42.5 लाख टन चीनी निर्यात: व्यापार संघ

नयी दिल्ली, 11 जून चीनी मिलों ने सितंबर में समाप्त होने जा रहे विपणन वर्ष 2020-21 में अब तक 42.5 लाख टन चीनी का निर्यात किया है, जिसमें से निर्यात की अधिकांश खेप इंडोनेशिया को भेजी गई है। व्यापार निकाय एआईएसटीए ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) ने एक बयान में कहा कि इस साल जनवरी

में खाद्य मंत्रालय ने 60 लाख टन चीनी निर्यात का कोटा तय किया था। इसमें से चीनी मिलों ने अब तक 58.5 लाख टन चीनी निर्यात का अनुबंध किया है।

कोटा के तहत लगभग 1,50,000 टन चीनी निर्यात की जानी बाकी रह गई है। ऐसे में कुछ चीनी मिलों को दूसरी मिलों के पास बची हुई कम चीनी मात्रा का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। एआईएसटीए ने सरकार से 31 मई तक मिलों के पास बचे निर्यात कोटा की जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

एआईएसटीए के अनुसार, चीनी मिलों ने एक जनवरी से सात जून 2021 तक कुल 42.5 लाख टन चीनी का निर्यात किया है।

अब तक किए गए कुल निर्यात में से अब तक इंडोनेशिया को 14 लाख टन का अधिकतम निर्यात किया गया है, इसके बाद अफगानिस्तान को 5,20,905 टन, संयुक्त अरब अमीरात को 4,36,917 टन और श्रीलंका को 3,24,113 टन का निर्यात किया गया है। इसके अलावा 3.59 लाख टन लदान में है जबकि अतिरिकत करीब पांच लाख चीनी बंदरगाह स्थित रिफाइनरियों तक पहुंचाई गई है।

एआईएसटीए के अध्यक्ष प्रफुल्ल विठलानी ने पीटीआई- को बताया, "अमेरिका ने ईरान पर तेल प्रतिबंध वापस ले लिया है, ऐसे में ईरान को चीनी निर्यात की संभावना है। पिछले साल सबसे अधिक चीनी निर्यात ईरान को हुआ था।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)