Paris Olympics 2024: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह का बड़ा बयान, कहा- क्वार्टर फाइनल से पहले ऐसी जीत जरूरी थी
Photo Credit: X

Paris Olympics 2024: आस्ट्रेलिया को आखिरी पूल मैच में 3 . 2 से हराने के बाद भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि क्वार्टर फाइनल से पहले टीम को इस तरह की जीत की जरूरत थी . भारत ने 1972 म्युनिख ओलंपिक के बाद पहली बार ओलंपिक में आस्ट्रेलिया को हराया. दो गोल करने वाले हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘यह महत्वपूर्ण मैच था. हमें क्वार्टर फाइनल से पहले ऐसी जीत की जरूरत थी. हमने शुरू ही से उन पर दबाव बनाये रखा. आस्ट्रेलिया को हराना गर्व का पल है.’ यह भी पढ़ें: IND Beat AUS, Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 52 साल बाद आस्ट्रेलिया को हराया

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने क्वार्टर दर क्वार्टर रणनीति बनाई. हमेशा कहते हैं कि आस्ट्रेलिया बड़ी टीम है लेकिन हम उस मानसिकता से उतरे ही नहीं. हमारे लिये यह बड़ी जीत है.’’ हरमनप्रीत ने कहा कि अब आगे टीम को और चौकस होकर खेलना होगा और किसी गलती की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘ अब आगे कोई भी गलती नहीं करनी है. हम हर बड़े टूर्नामेंट में बड़े मैच जीतने की कोशिश करते हैं और भारतीय हॉकी की गौरवशाली विरासत को यूं ही आगे बढाने का प्रयास रहेगा. कोई भी मैच परफेक्ट नहीं होता. हमें गेंद पर नियंत्रण पर और काम करना होगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)