Russia Ukraine War: यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सूमी में फंस गये छात्रों ने मदद की गुहार लगाई
यूक्रेन-रूस युद्ध (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) का संकट हर दिन गहराता जा रहा है और उसके उत्तर-पूर्वी शहर सूमी में फंसे छात्रों ने मदद की गुहार लगाई है और उम्मीद जताई है कि कीव (Kyiv) और खारकीव जैसे हालात बनने से पहले उन्हें सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. Russia-Ukraine: एक सप्ताह में 10 लाख लोगों ने किया यूक्रेन से पलायन- संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी

यूक्रेन के पूर्वी भाग में रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के बीच भीषण लड़ाई छिड़ी है. यहां विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश के पूर्वी शहरों में पहुंचने के प्रयास किये जा रहे हैं. हालांकि यह इतना आसान नहीं है.

खारकीव में तनाव बढ़ने के बाद भारत ने बुधवार को अपने नागरिकों से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर को तत्काल छोड़कर आसपास की जगहों पर पैदल ही जाने को कहा है, वहीं रूस ने वादा किया है कि संघर्ष वाले क्षेत्रों से भारतीयों की निकासी के लिए कॉरिडोर बनाया जाएगा.

मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ सूमी स्टेट यूनिवर्सिटी के चतुर्थ वर्ष के छात्र शेख अबरार ने फोन पर ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हम यहां सूमी में फंसे हुए हैं. हम निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं मिल रही. हम यहां असहाय हैं. हमारे रोजमर्रा का राशन, चीजें, खाने-पीने का सामान सब कम होता जा रहा है. बाहर भी हालात सही नहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि जल्द हमें सरकार की ओर से संदेश आएगा.’’