गोरखपुर (उप्र), 26 अगस्त एक छात्रा ने स्कूल के प्रबंधक पर बलात्कार का आरोप लगाया है और दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी—गोला श्यामदेव ने बुधवार को बताया कि छात्रा ने अपने पिता के जरिए दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 30 जुलाई को स्कूल के प्रबंधक हरेन्द्र यादव ने घर बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पाक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि छात्रा का यह आरोप भी है कि प्रबंधक ने कथित तौर पर उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। छात्रा ने कुछ दिन बाद पूरी घटना परिवार वालों को बतायी।
यह भी पढ़े | केरल सचिवालय में लगी आग पिनरायी विजयन को बचाने की साजिश: कांग्रेस.
बाद में पिता ने बेटी के साथ एसएसपी जोगिन्दर सिंह सहित विभिन्न वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले को गंभीरता से नहीं लेने और उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचित नहीं करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY