कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata), दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और हुगली में पुलिस (Police) लोगों की आवाजाही पर करीबी नजर रख रही है, जहां दुर्गा पूजा (Durga Puja) के बाद कोविड-19 (COVID-19) मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है. पुलिस ने स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन के लिये राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण 24 परगना में कम से कम 72 नरेंद्रपुर में 30 और सोनारपुर में 42 लोगों को मास्क नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. West Bengal: सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव की खरीदारी के दौरान लोगों ने किया कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, बिना मास्क घूमते आए नजर
राज्य सरकार ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सोनारपुर और नरेंद्रपुर में 24 निषिद्ध क्षेत्र निर्धारित किये हैं और तीन दिनों के लिए बाजार तथा गैर-जरूरी दुकानों को बंद कर दिया है. अधिकारी ने कहा कि हुगली जिले के चंदननगर में 16 वार्ड को सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है और सड़कों पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों से सार्वजनिक रूप से ऊठक-बैठक कराई गई है.
उत्तर 24 परगना के बारासात में, कुछ स्थानीय लोगों को कोविड मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया था. अधिकारी ने कहा कि शहर में पुलिस ने मास्क बांटे और लोगों को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी.
बंगाल में वर्तमान में 129 निषिद्ध क्षेत्र हैं जिनमें से 43 दक्षिण 24 परगना जिले में हैं. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद से कोविड-19 मामलों में वृद्धि हो रही है. राज्य में बुधवार को 976 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,89,042 हो गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)