भारत में टेस्ट श्रृंखला के लिये फिट होने की कवायद में स्टोक्स ने कराई सर्जरी
बेन स्टोक्स (Photo Credits: Twitter)

लंदन, 30 नवंबर : अगले साल जनवरी में भारत में होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये फिट रहने की कवायद में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने बायें पैर की सर्जरी कराई है . 32 वर्ष के स्टोक्स इस साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन एशेज टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर सके थे और विश्व कप में भी बतौर बल्लेबाज ही खेले थे . उन्होंने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि वह विश्व कप के बाद आपरेशन करायेंगे .

स्टोक्स ने लंदन के क्रोमवेल हॉस्पिटल के बाहर बैसाखियों के सहारे खड़े अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा ,‘‘ भीतर और बाहर . अंडर द (नाइफ इमोजी) डन . रिहैब शुरू .’’ भारत में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होगी . इससे पहले इंग्लैंड टीम यूएई में दो सप्ताह अभ्यास शिविर में भाग लेगी . यह भी पढ़ें : IND vs AUS 4th T20I 2023, Raipur Weather & Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया- भारत के बीच चौथे टी20 मुकाबले में बारिश बिगड़ेगी खेल? यहां जानें रायपुर में कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

स्टोक्स ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह 2024 आईपीएल नहीं खेलेंगे ताकि कार्यभार और फिटनेस का ध्यान रख सकें . वह आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी थे लेकिन चोट के कारण दो ही मैच खेल सके .