देश की खबरें | शासन में एक-दूसरे के सर्वोत्तम तरीकों को अपनाएं राज्य : जितेंद्र सिंह

भुवनेश्वर, चार दिसंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्यों को शासन में एक-दूसरे के सर्वोत्तम तरीकों को अपनाना चाहिए।

उन्होंने ‘सुशासन के तरीकों की प्रतिकृति’ पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में बोलते हुए कहा कि नागरिक केंद्रित प्रशासन मोदी सरकार के शासन मॉडल के केंद्र में है।

कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि शासन की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में केंद्र सरकार में बदलाव राज्यों और जिलों में परिलक्षित होना चाहिए क्योंकि इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि शासन में सर्वोत्तम तरीकों को सभी राज्यों द्वारा अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे तरीके साझा होने पर सर्वोत्तम तरीके बन जाते हैं।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन में क्षमता निर्माण, लक्ष्यों के साथ रणनीतियों को संरेखित करना, जवाबदेह होना, उच्च स्तर की नैतिकता, भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को परिभाषित करना तथा सबसे ऊपर जन-समर्थक दृष्टिकोण का होना शामिल है।

पटनायक ने कहा, "सुशासन अंततः परिवर्तन का सबसे बड़ा साधन है और हम सभी की लोगों के प्रति वास्तविक जिम्मेदारी है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)