हाथी ने केयरटेकर को स्कूटी से उतारकर लगाया गले, फिर सूंड से पकड़कर उससे न जाने की करने लगा गुहार (Watch Viral Video)
केयरटेकर को जाने से रोकता हाथी (Photo Credits: X)

Elephant Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो हाथियों (Elephants) से जुड़े ढेरों वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिनमें से कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं तो कई वीडियो देख हम भावुक भी हो जाते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाथी (Elephant) जंगल के सबसे समझदार प्राणी होते हैं जो परिवार के साथ रहना पंसद करते हैं. साथ ही हाथियों का इंसानों के साथ भी गहरा भावनात्मक संबंध देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावुक करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हाथी शख्स को पहले तो स्कूटी से उतारता है और उसे गले लगाता है, फिर अपनी सूंड से शख्स को पकड़कर उससे न जाने की गुहार लगाता है. दरअसल, शख्स उसका केयरटेकर है, जिसने हाथी को पाला है, इसलिए वो उसे जाने नहीं दे रहा है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी के बच्चे ने उस आदमी को जाने से मना कर दिया जिसने उसे पाला था. शेयर किए जाने के बाद महज कुछ ही देर में इस वीडियो को 101k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: AI तकनीक से लैस कैमरे की वजह से टला बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक की तरफ जा रहे हाथियों की बची जान

केयरटेकर को जाने से रोकने की कोशिश करता हाथी

वायरल वीडियो की शुरुआत ऐसे दृश्य से होती है, जिसमें एक हाथी अपने केयरटेकर को बिना शब्दों के कुछ कह रहा है. वो अपनी सूंड से शख्स को पकड़ता है और इशारों में उसे संकेत करता है कि वो उसे छोड़कर न जाए. इसके बाद केयरटेकर अपने एक साथी के साथ स्कूटी की पिछली सीट पर बैठने की कोशिश करता है, लेकिन यह हाथी अपनी सूंड उसके चारों ओर लपेट देता है और उसे जाने से रोकने की कोशिश करता है. आखिरकार हाथी उसे वाहन से उतरने के लिए किसी तरह से मना ही लेता है.