झारखंड BJP प्रमुख ने की हेमंत सरकार की आलोचना, कहा- राजनीतिक विद्वेष से काम कर रही है राज्य सरकार
भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

रांची, 30 जुलाई: झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने दिल्ली से लौटने पर प्रशासन द्वारा उन्हें घर में पृथक किेये जाने को लेकर बुधवार को राज्य सरकार की आलोचना की. वह राज्य सभा की सदस्यता की शपथ लेने के बाद दिल्ली से लौटे हैं.

उन्होंने कहा, "राज्य सरकार राजनीतिक विद्वेष से कार्य कर रही है और प्राशासनिक अधिकारी भी सरकार के इशारे पर विधि विरुद्ध निर्णय ले रहे हैं, जो राज्य के लिये शुभ संकेत नहीं है."

यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की होटल फेयरमोंट में होगी अहम बैठक

मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इस संबंध में रांची उपायुक्त के नाम एक पत्र लिखा है और उसकी प्रति राज्य के मुख्य सचिव को भी भेजी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)