देश की खबरें | तमिलनाडु सरकार के कोविड-19 पर नियंत्रण के सफल प्रयासों की प्रशंसा भी नहीं कर पा रहे स्टालिन: मंत्री
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, तीन नवंबर तमिलनाडु सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने विपक्ष के नेता एम के स्टालिन पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण पाने के प्रयासों के परिणामस्वरुप राज्य में संक्रमण की दर कम होकर 3.5 प्रतिशत हो गई है। इसके लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ जनता भी राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना कर रही है लेकिन स्टालिन को यह ‘बर्दाश्त’ नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा, “तमिलनाडु में संक्रमण की दर घटकर 3.5 प्रतिशत हो गई जो देश में अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है।”

यह भी पढ़े | IAF Receive 3 More Rafale: भारत को आंख दिखने वाले दुश्मनों की अब खैर नहीं, कल देश को मिलेंगे 3 और राफेल लड़ाकू विमान.

विजयभास्कर के अनुसार अब तक कुल एक करोड़ से अधिक नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच हो चुकी है और तमिलनाडु में कोविड-19 के लिए देश में सर्वाधिक नमूनों की जांच की गई है।

उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार द्वारा संक्रमण को नियंत्रित करने के कई उपायों में से एक था।

यह भी पढ़े | Firecrackers Ban in Rajasthan: राजस्थान में पटाखे बेचने पर 10 हजार और आतिशबाजी करने पर 2 हजार का लगेगा जुर्माना.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की कोविड-19 समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी द्वारा किए गए समग्र प्रयासों की सराहना की और अन्य राज्यों को ऐसे उपायों को अपनाने की सलाह दी।

मंत्री ने कहा, “विपक्ष के नेता में भी इतनी संवेदना नहीं है कि राज्य सरकार की प्रशंसा करें और वह प्रशंसा बर्दाश्त करने में भी असमर्थ हैं।”

शुभांशि मानसी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)