कोयंबटूर, 11 मार्च : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में राज्य की सभी 39 लोकसभा सीट और पड़ोसी पुडुचेरी की एकमात्र संसदीय सीट जीतने का प्रयास करें. यहां एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी की अगुवाई वाला धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (एसपीए) 2019 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट पर चुनाव हारा था. इस सभा में अन्नाद्रमुक और डीएमडीके समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के चार हज़ार से ज्यादा लोग सत्तारूढ़ द्रमुक में शामिल हुए.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों में सभी 40 सीटों (तमिलनाडु की 39 और पुडुचेरी की एक सीट) को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया. लोगों ने हाल में इरोड पूर्वी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में गठबंधन सहयोगी-कांग्रेस को शानदार जीत देकर एसपीए को स्पष्ट जनादेश दिया है. स्टालिन ने कहा कि इरोड पूर्वी सीट पर जीत तमिलनाडु के लोगों को दिए गए सुशासन और योजनाओं को दर्शाती है जिसमें महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा और सरकारी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों को एक हजार रुपये देना शामिल है. यह भी पढ़ें : मैं महागठबंधन का हिस्सा हूं इसलिए लालू के परिवार पर ईडी का छापा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
उन्होंने दावा किया कि कुछ दल भ्रम पैदा करने और धर्म एवं जाति के नाम पर हिंसा भड़काने की कोशिश में हैं तथा वे द्रमुक को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन द्वारा सभी 40 सीटें जीतना उन्हें उचित जवाब होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि द्रमुक अन्य राज्यों में गठबंधन सहयोगियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का गठन सत्ता के लिए नहीं, बल्कि गरीबों, दबे-कुचलों और किसानों की सेवा के लिए किया गया था और 2021 में छठी बार सत्ता में आने से पहले पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.