मुंबई, छह फरवरी भारत की श्रीवल्ली भामिदिपति ने मंगलवार को यहां उलटफेर करते हुए मुंबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में दूसरी वरीय जापान की नाओ हिबिनो को हराया।
दुनिया की 520वें नंबर की खिलाड़ी श्रीवल्ली ने शीर्ष 100 में शामिल किसी खिलाड़ी के खिलाफ पहली बार खेलते हुए दो घंटे और 17 मिनट में 2-6, 6-1, 7-6 से जीत दर्ज की। हिबिनो तीन बार की डब्ल्यूटीए खिताब विजेता हैं।
इससे पहले सोमवार को वाइल्ड कार्ड धारक सहजा यमालापल्ली ने शीर्ष वरीय अमेरिका की कायला डे को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।
श्रीवल्ली प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए 16 साल की एलिना कोर्नीवा से भिड़ेंगी।
एशियाई खेलों की मिश्रित युगल की स्वर्ण पदक विजेता रुतुजा भोंसले ने थाईलैंड की पींगटार्न प्लिपुएच को 6-4, 7-5 से हराया और एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय बनीं।
अंकिता रैना को हालांकि अमेरिका की आठवीं वरीय कैटी वोलीनेट्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।
युगल में भारत की प्रार्थना थोंबारे और नीदरलैंड की उनकी जोड़ीदार एरियाने हार्टोनो ने लुकसिका कुमकुम और पींगटार्न की थाईलैंड की चौथी वरीय जोड़ी को 6-4, 2-6, 10-6 से हराकर उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)