मुंबई, 2 दिसंबर : किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने कहा है कि वह कोविड-19 टीकाकरण के लिए लॉजिस्टिक समर्थन उपलब्ध कराने के लिए तैयारी कर रही है.
एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि वह अपनी ढुलाई सेवा स्पाइसएक्सप्रेस के जरिये बेहद संवेदशील दवाओं और टीकों का परिवहन करेगी. इस सेवा के जरिये -40 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के नियंत्रित तापमान में आपूर्ति की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | ब्रिटेन, फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीके को मंजूरी देने वाला पहला देश बना
स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि स्पाइसएक्सप्रेस ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं तथा चिकित्सा आपूर्ति के परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब स्पाइसएक्सप्रेस विशेष सेवा स्पाइस फार्मा प्रो के जरिये टीके के परिवहन की तैयारी कर रही है.
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से एयरलाइन की कार्गो इकाई स्पाइसएक्सप्रेस ने महत्वपूर्ण सामग्री और चिकित्सा सामान की देश के कोने-कोने और दुनिया में आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब हम टीके के परिवहन की तैयारी कर रहे हैं.’’