Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में तेज रफ्तार वैन का कहर, श्रद्धालुओं को कुचला, 5 की मौत
Road Accident (img: File photo)

Tamil Nadu Road Accident:  तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बुधवार की सुबह तंजावुर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने चार महिलाओं समेत पांच श्रद्धालुओं को कुचल दिया. हादसे में एक अन्य महिला घायल हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकरी दी. पुलिस ने बताया कि पुडुकोट्टई जिले के रहने वाले सभी श्रद्धालु सड़क मार्ग से पदयात्रा करते हुये समयपुरम मरिअम्मां मंदिर जा रहे थे कि यहां से 30 किलोमीटर दूर वलंबकुडी गांव के पास तिरुचि जा रही वैन ने उन्हें कुचल दिया. यह भी पढ़ें: UP Shocker: गर्लफ्रेंड के ब्लैकमेल से परेशान होकर सिपाही ने गोली मारकर खुद की ली जान, मरने से पहले बनाया वीडियो

उन्होंने बताया कि इस घटना में चार महिलाओं समेत पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. हादसे में घायल एक महिला को उपचार के लिए तंजावुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शोक प्रकट करते हुये पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. एक बयान में उन्होंने उपचाराधीन महिला को भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)