Uttarakhand: केंद्रीय वित्त मंत्रालय से उत्तराखंड को 48 महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए मिले 951 करोड़ रुपये की विशेष सहायता

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 2023-24 के लिए पूंजीगत निवेश के तहत उत्तराखंड को 951 करोड़ रुपये की विशेष सहायता (ऋण) स्वीकृत की है.

CM Dhami (Photo Credit: Facebook)

देहरादून, एक अगस्त: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 2023-24 के लिए पूंजीगत निवेश के तहत उत्तराखंड को 951 करोड़ रुपये की विशेष सहायता (ऋण) स्वीकृत की है. यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन 48 महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए राज्य को विशेष सहायता स्वीकृत की गई है, उनमें जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल के लिए 110 करोड़ रुपये, नैनीताल में मॉडल कॉलेज को बेहतर बनाने के लिए 61 करोड़ रुपये, 500 बिस्तरों वाले दून मेडिकल कॉलेज के लिए 60 करोड़ रुपये एवं दून मेडिकल कॉलेज परिसर के लिए 33.98 करोड़ रुपये की योजना शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Uttarakhand: पहाड़ी इलाकों में गर्भवती महिलाओं को समय से मिल सकेगा इलाज, धामी सरकार ने बनाया ये प्लान

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में राज्य के लिए 56 करोड़ रुपये, रूड़की- देवबंद रेल लाइन के लिए 55 करोड़ रुपये, सहसपुर में कौशल केंद्र के लिए 25.91 करोड़ रुपये, फार्म मशीनरी बैंक के लिए 25 करोड़ रुपये, टनकपुर आईएसबीटी के लिए 25 करोड़ रुपये, देहरादून में बस डिपो और वर्कशाप के लिए 25 करोड़ रुपये एवं अल्मोड़ा सीवरेज स्कीम के लिए 20.16 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान की गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को प्रदान की गई इस विशेष सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है.

Share Now

\