अदालत इसकी जांच करवा रही है कि स्पेन के नागरिक डेविड मोरालेस और जासूसी करनेवाली कंपनी ग्लोबल एसएल सिक्योरिटी एजेंसी ने क्या असांजे की गोपनीयता का उल्लंघन किया और दूतावास में उनसे मिलने के लिए आने वालों की जानकारी इकट्ठा की।
अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक खुफिया सूचना मिली थी कि मोरालेस की कंपनी ने ये सूचनाएं एकत्र कर तीसरे पक्ष को सौंप दी ।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान में कोरोना वायरस का आकड़ा बढ़कर हुआ 2,74,289, अब तक 5,842 संक्रमितों की हुई मौत.
असांजे की कानूनी टीम के वकील, लंदन में इक्वाडोर दूतावास के पूर्व अधिकारी तथा कानूनी सलाहकार और असांजे की साथी स्टेला मोरिस भी अदालत की कार्रवाई में हिस्सा लेंगी।
स्टेला मोरिस ने इस साल की शुरूआत में खुलासा किया था जब असांजे जब दूतावास में रहते थे तो उनसे उनके दो बच्चे हुए । स्पेन की सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारियों की गवाही मंगलवार को होगी ।
यह भी पढ़े | चीन में चेंगदू वाणिज्य दूतावास से उतारा गया अमेरिका का झंडा.
मामले की जांच के लिए असांजे के वकीलों ने अदालत में एक शिकायत दी थी। पिछले साल दूतावास से निकाले जाने के बाद से असांजे ब्रिटेन की गिरफ्त में है ।
वह अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। विकिलीक्स की गतिविधियों के लिए वहां पर उनके खिलाफ जासूसी का मुकदमा चल सकता है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY