पाकिस्तान में कोरोना वायरस का आकड़ा बढ़कर हुआ 2,74,289, अब तक 5,842 संक्रमितों की हुई मौत
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद, 27 जुलाई: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,176 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,74,289 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 22 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,842 हो गई. संक्रमण के कुल मामलों में सबसे अधिक 1,18,311 मामले सिंध में हैं. इसके बाद पंजाब में 92,073, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,397 इस्लामाबाद में 14,884, बलोचिस्तान में 11,601 , पीओके में 2,034 और गिलगित-बल्तिस्तान में 1,989 मामले हैं.

अधिकारियों ने बताया कि देश में अभी तक कुल 18, 90, 236 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 22,056 नमूने पिछले 24 घंटे में जांचे गए. मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस की स्थिति अब बेहतर हो रही है. मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है और नए मामले कम सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Update: आने वाले समय में बार-बार लेनी पड़ सकती है कोरोना वायरस की वैक्सीन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी दिशा-निर्देशों का रखें ध्यान

उसने कहा कि कुल 2,74,289 मामलों में से 2,41,026 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 27, 421 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है. मंत्रालय ने कहा कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 87.87 प्रतिशत है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)