धुले(महाराष्ट्र), 19 अक्टूबर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) से 12 सीट मांगी हैं।
उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने ऐसी कुछ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जहां इसके मौजूदा विधायक हैं और जहां उसे अपनी स्थिति मजबूत नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि सपा एक ऐसी पार्टी है जो कुछ सीट के साथ संतुष्ट है।
सपा, राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का घटक दल है।
महाराष्ट्र में तीन दल--शिवसेना(यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) एमवीए गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ये तीनों दल भी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)