सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत
अखिलेश यादव (Photo Credits : Twitter)

लखनऊ, 5 जुलाई : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. यादव ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सपा का सदस्यता अभियान लगातार चलता रहेगा. उन्होंने कहा ‘‘कोशिश होगी कि सपा गांवों में ज्यादा से ज्यादा पहुंचे, हर घर तक पहुंचे.

सपा कार्यकर्ता पार्टी की बात, पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी लेकर जनता के बीच रहेंगे. यह बात लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है कि लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोग आगे आ रहे हैं. इसमें सहयोग करें और इसके साथ जुड़ें.’’ उन्होंने एक सवाल पर कहा कि पार्टी ने अभी यह तय नहीं किया है कि कितने सदस्य बनाए जाएंगे. यह भी पढ़ें : शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे को छोड़कर शिवसेना के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की

उन्होंने कहा कि सपा शहर गांव और घर तक पहुंचने की कोशिश करेगी तथा सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद संगठन का पुनर्गठन होगा रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों के हाल में हुए उपचुनाव में पार्टी की पराजय के मूल कारणों के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि उनकी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा ‘‘अभी समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान चलाने जा रही है जो लगातार चलेगा.’’