रामपुर (उप्र), 11 नवंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को जेल में बंद पार्टी नेता मोहम्मद आजम खान के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें (आजम खान) न्यायालय से इंसाफ मिलेगा और पार्टी की सरकार बनने के बाद उनके खिलाफ दर्ज झूठे मामलों को खत्म कर दिए जाएंगे।
पूर्व सांसद खान विभिन्न आपराधिक मामलों में सीतापुर जेल जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में बंद हैं।
यादव पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह के साथ उनके घर पहुंचे तथा उनकी पत्नी तजीन फातिमा और अन्य परिजन से मुलाकात की।
आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। आजम खान की पत्नी से मुलाकात के बाद घर से बाहर निकले सपा प्रमुख ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ''हम हमेशा से ही आजम खान के साथ खड़े हैं और समाजवादी पार्टी उनके लिए लड़ाई लड़ रही है।''
उन्होंने कहा, ''उन्हें (आजम खान) न्यायालय से इंसाफ मिलेगा और हमारी सरकार आने के बाद उनके खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे खत्म कर दिए जाएंगे।''
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक भाजपा दिल्ली और लखनऊ की सत्ता से नहीं हट जाती, तब तक संविधान बचाने के लिए उनकी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी।
खान की पत्नी से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि वह सिर्फ न्याय चाहती हैं।
जब उनसे पूछा गया कि समाजवादी पार्टी के लोग कह रहे हैं कि अखिलेश यादव आजम खान से दूर हैं, तो उन्होंने कहा, "ऊपरवाला जानता है, समाजवादी पार्टी जानती है, हर कोई आदरणीय आजम खान साहब के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ रहा है और हम कानूनी लड़ाई में उनके साथ हैं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)