BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly के बड़े भाई Snehasish Ganguly की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Photo Credits: IANS)

कोलकाता, 14 अगस्त: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष को शनिवार तड़के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों का कहना है कि उनके ‘पेट में संक्रमण’ है. अस्पताल के सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘‘उनके पेट में संक्रमण में और उनके कोविड परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया है.’’

स्नेहाशीष बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सचिव हैं. स्नेहाशीष की इस साल एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनके करीब सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात उन्होंने उल्टी की और एहतियाती तौर पर उन्हें सुबह तीन बजे अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test Day 3: लॉर्ड्स में अगर आज इस भारतीय तेज गेंदबाज का चला जादू तो टीम इंडिया की जीत तय

सौरव अभी अपनी पत्नी डोना के साथ लंदन में हैं. बंगाल के बायें हाथ के पूर्व बल्लेबाज 53 साल के स्नेहाशीष ने बंगाल के लिए 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 2534 रन बनाए. उन्होंने 18 लिस्ट ए मैचों में 275 रन बनाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)