COVID-19: नौ विदेशियों समेत जमात में शामिल कुछ अन्य लोगों को भेजा गया जेल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

शाहजहांपुर, एक मई: पुलिस ने जमात (Jamat) में शामिल होने थाईलैंड (Thailand) से आए नौ विदेशियों समेत कार्यक्रम में शामिल हुए कुछ अन्य प्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि दो अप्रैल को शहर के ही मोहल्ला खलील सरकी में जमात से लौटे थाईलैंड के नौ लोगों और तमिलनाडु के दो व्यक्तियों तथा इन सभी को शरण देकर मस्जिद में ठहराने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया था.

उन्होंने बताया कि इन सभी के नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए जिसमें थाईलैंड के एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसे 11 अप्रैल को बरेली रेफर कर दिया गया तथा बाद में जांच में संक्रमित नहीं पाए जाने पर उसे शाहजहांपुर में एकांतवास में रखा गया था.

यह भी पढ़ें: क्या रूह अफ़ज़ा बनाने वाली कपनी हमदर्द बस मुसलमान और तबलीगी जमात वालो को ही देती है नौकरी? जानें क्या है वायरल खबर की सच्चाई

त्रिपाठी ने बताया कि 28 दिन पृथक-वास में रहने के बाद जमात के इन सभी प्रतिनिधियों का बृहस्पतिवार रात चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और बाद में इन्हें अस्थायी जेल में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट पहले ही जब्त कर लिए थे तथा इनकी गिरफ्तारी के संबंध में विदेश मंत्रालय को भी सूचना दे दी गई है.