राजस्‍थान में अब तक छह लाख से अधिक लोगों को मिला बेरोजगारी भत्ता: सरकार
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना

जयपुर, 20 सितम्बर : राजस्‍थान सरकार ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत अब तक करीब छह लाख चार हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाया है. सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत अब तक करीब छह लाख चार हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस योजना के तहत प्रतिबद्धता के साथ बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवा रही है और इस संबंध में प्राप्त आवेदनों में मात्र 29 हजार आवेदन लंबित है.

चांदना प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक लाख 57 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है. चांदना ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को राजकीय विभागों में चार घंटे की इंटर्नशिप करने का प्रावधान है तथा इंटर्नशिप नहीं करने पर तय समय सीमा के बाद ऎसे युवाओं का नाम सूची से हटा दिया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि पहले एक लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की सीमा निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर एक लाख 60 हजार किया गया और इस वित्त वर्ष में यह सीमा बढ़ाकर दो लाख कर दी गई है. यह भी पढ़ें : स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर सपा का सदन से बहिर्गमन, योगी का समाजवादियों पर पलटवार

इससे पहले उन्‍होंने लिखित जवाब में बताया कि राज्‍य में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजनान्तर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिये 14 सितम्बर, 2022 तक कुल 29 हजार 17 आवेदन पोर्टल पर लम्बित है, जिनमें से 4090 आवेदन जांच उपरान्त स्वीकृति हेतु लम्बित है एवं 24 हजार 927 की जांच की जानी है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार एक समय में अधिकतम दो लाख आशार्थियों को ही बेरोजगारी भत्ता देय है तथा इस सीमा को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है क्योंकि यह एक नीतिगत निर्णय है.