देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 6581 हुए
जियो

पटना, 15 जून बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही इससे संक्रमित मामले बढ़कर 6581 हो गये ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गयी।

यह भी पढ़े | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग तस्करी के आरोप में डेढ़ साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार: 15 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 38 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से बेगूसराय, खगडिया एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, सीतामढी, सिवान एवं सारण में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6581 हो गई ।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी का तंज, कहा- लॉकडाउन ने साबित किया है, अनाड़ीपन अहंकार है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक प्रकाश में आए 6581 मामलों में से पटना के 329, भागलपुर के 327, मधुबनी के 303, बेगूसराय के 301, खगडिया के 293, रोहतास के 282, मुंगेर के 270, सिवान के 245, पूर्णिया के 228, कटिहार के 223, जहानाबाद के 190, नवादा के 183, मुजफ्फरपुर के 178, सुपौल के 177, बांका के 173, गोपालगंज के 167, समस्तीपुर के 166, सारण के 160, बक्सर के 158, दरभंगा के 156, पूर्वी चंपारण के 154, नालंदा के 150, भोजपुर एवं मधेपुरा के 145—145, गया के 140, कैमूर के 139, औरंगाबाद के 134, किशनगंज के 125, शेखपुरा के 123, सीतामढी के 120, पश्चिम चंपारण के 115, वैशाली के 114, सहरसा के 113, अररिया के 89, अरवल के 73, लखीसराय के 72, शिवहर के 70 तथा जमुई जिले के 51 मामले शामिल हैं ।

बिहार में अब तक 1,27,126 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस के संक्रमण से 4226 मरीज उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)