देश की खबरें | बरेली में दो करोड़ की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बरेली (उप्र), चार जून बरेली शहर में रविवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 900 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार, बरामद स्मैक की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि थाना सीबीगंज पुलिस, एसओजी टीम एवं सर्विलांस टीम (बरेली) ने संयुक्त अभियान में थाना क्षेत्र के ग्राम सरनिया निवासी राजा (30) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 900 ग्राम स्‍मैक बरामद की।

उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से 65,500 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन एवं एक दोपहिया वाहन समेत अन्य सामान जब्त किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के दो अन्‍य साथी फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है।

उधर, बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्‍जे से 32 लाख रुपये कीमत की एक किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की है।

बिसौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोका गया, तो वाहन पर बैठे दो लोग कूदकर भाग गए जबकि मोटरसाइकिल चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया।

शुक्ला ने बताया कि युवक के कब्जे से एक किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)