देश की खबरें | झारखंड में चार महीने से लापता कैब चालक का कंकाल मिला, दो गिरफ्तार

जमशेदपुर, 24 नवंबर पुलिस ने झारखंड के सरायकेला- खरस्वां जिले के एक वन से बुधवार को एक मानव कंकाल बरामद किया। शक है कि यह कंकाल एक ऐप आधारित कैब चालक का है जो करीब चार महीने पहले लापता हो गया था।

निरीक्षक एवं प्रभारी अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि 22 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव के परिवार के सदस्यों ने दो अगस्त को एमजीएम थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि तीन अक्टूबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।

कुमार के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस ने 22 वर्षीय संदिग्ध सुधीर कुमार शर्मा और 21 साल के रबिंद्र महातो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

उन्होंने बताया कि श्रीवस्ताव का फोन शर्मा के पास से मिला था।

अधिकारी के मुताबिक, दोनों ने जिले के चांडिल बांध के पास श्रीवास्तव की पत्थर मारकर हत्या करने की बात कबूल की है। उनकी मंशा कार बेचने की थी।

उन्होंने शव को जंगल में ही छोड़ दिया और कार तथा मोबाइल के साथ फरार हो गए।

कुमार ने बताया कि आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने जंगल से कंकाल बरामद कर लिया है और कार का भी पता लगा लिया है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने एक शख्स से गाड़ी के लिए अग्रिम भुगतान ले लिया था। मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)