Sawai Madhopur Road Accident: सवाई माधोपुर में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत
Road Accident (img: File photo)

जयपुर, 5 मई : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रविवार को एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनास नदी पुल के पास उस समय हुआ जब अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी. उसने बताया कि कार में सवार लोग सवाई माधोपुर के गणेश मंदिर में पूजा करने जा रहा था.

बौंली थाने के उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने कहा, "अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए." उन्होंने बताया कि दो घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Nijjar Murder Case: निज्जर हत्या मामले में भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद ट्रूडो ने कहा- कानून के शासन वाला देश है कनाडा

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष शर्मा एवं उसकी पत्नी अनीता, कैलाश शर्मा एवं उसकी पत्नी संतोष, सतीश शर्मा एवं उसकी पत्नी पूनम के रूप में हुई. घायलों में की पहचान मनीष शर्मा के बच्चों मनन और दीपाली के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि कार को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है.