पुणे, 22 मई : महाराष्ट्र के पुणे जिले में उजनी बांध में नाव पलटने से दो बच्चों समेत छह लोग डूब गए. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को तेज हवाएं चलने और बारिश के बाद हुई.
इंदापुर के तहसीलदार श्रीकांत पाटिल ने बताया कि डूबने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नाव सेवा कलाशी और भूगांव गांव के बीच संचालित होती है. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम सात लोगों को ले जा रही नाव तेज हवाओं और बारिश के बाद पलट गई. यह भी पढ़ें : Mumbai Hoarding Collapse: घाटकोपर होर्डिंग गिरने के मामले में एक्शन, मुंबई क्राइम ब्रांच ने SIT का किया गठन
#WATCH | Maharashtra: Search and rescue operation underway for the six people who went missing after a boat capsized last evening in Ujani dam waters near Kalashi village, close to Indapur Tahseel of Pune district. pic.twitter.com/J99EmOM25X
— ANI (@ANI) May 22, 2024
उन्होंने बताया कि नाव पर सहायक पुलिस निरीक्षक श्रेणी का एक अधिकारी भी सवार था जो नाव पलटने पर तैरकर सुरक्षित निकल आया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन की मदद से तलाश अभियान जारी है.