राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 और संक्रमितों की हुई मौत, 557 नए पॉजिटिव मामले आए सामनें
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

जयपुर, 25 जुलाई: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को छह और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 608 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 557 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 34,735 हो गयी जिनमें से 9,470 रोगी उपचाराधीन हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोटा व अजमेर में तीन-तीन और संक्रमितों की मौत हो गयी. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 608 हो गई है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 79, भरतपुर में 46, कोटा में 33, अजमेर में 31, बीकानेर में 30, पाली में 24, नागौर में 22 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: विधानसभा सत्र बुलाने के लिए संशोधित प्रस्ताव राज्यपाल को भेजेगी राजस्थान सरकार

अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक 557 नये मामले आए जिनमें अलवर में 313, कोटा में 80, जयपुर में 58, अजमेर में 41 और बाड़मेर में 20 नये मामले सामने आए. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.