गंगटोक, 21 अक्टूबर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने उम्मीदवारों आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय ने सोमवार को क्रमश: सोरेंग-चाकुंग और नामची- सिंघीथांग सीट उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
अधिकारियों ने बताया कि गोले ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी (सोरेंग) धीरज सुबेदी के समक्ष जबकि राय ने निर्वाचन अधिकारी सह जिला चुनाव अधिकारी (नामची) अनुपा तामलिंग के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के बड़े बेटे गोले ने 2019 के चुनाव में सोरेंग-चाकुंग सीट से जीत दर्ज की थी। राय इस समय पार्टी के उपाध्यक्ष हैं।
सोरेंग-चाकुंग सीट पर उप चुनाव मुख्यमंत्री तमांग के इस्तीफे की वजह से आवश्यक हो गया था क्योंकि दो सीट पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने रेनॉक सीट अपने पास रखने का फैसला किया।
नामची- सिंघीथांग सीट मुख्यमंत्री की पत्नी कृष्णा कुमारी राय द्वारा इस्तीफा देने से खाली हुआ था। उन्होंने निर्वाचित होने के कुछ दिनों बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस साल के पूर्वार्द्ध में लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा चुनाव में एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें जीती थीं। बाद में, श्यारी से चुने गए विपक्षी एसडीएफ के एकमात्र विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था ने भी पाला बदल लिया जिससे अब सदन में कोई विपक्षी सदस्य नहीं है।
राज्य की दो सीट के लिए मतदान 13 नंवबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)