Viral Video: बेशक इस धरती पर मां (Mother) को ईश्वर का दूसरा स्वरूप माना जाता है, जो अपने बच्चों की हिफाजत के लिए खुद की जान को भी दांव पर लगाने को तैयार रहती है. मां की ममता की तुलना इस संसार में किसी से नहीं की जा सकती है, क्योंकि वो अपने बच्चों के साथ-साथ दूसरे बच्चों को भी प्यार और दुलार देना जानती है. यह बात इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी लागू होती है. इस बीच सोशल मीडिया (social Media) पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो न सिर्फ वायरल (Viral Video) हो रहा है, बल्कि लोगों का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, जिसमें एक मां उल्लू (Mother Owl) और उसके छोटे बच्चे एक नन्ही बिल्ली (Baby Cat) को भी अपने परिवार का हिस्सा बनाकर उसे अपने साथ लिए नजर आ रहे हैं.
इस मनमोहक वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कभी-कभी एक अलग भाई-बहन का जन्म हो सकता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 219k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: चुपचाप बैठे मासूम उल्लू को छेड़ने लगा शरारती तोता, चोंच से चोंच लड़ाकर किया दोस्त को परेशान
उल्लू के परिवार का हिस्सा बनी नन्ही बिल्ली
Sometimes a different sibling may be born. 😂 pic.twitter.com/hLU7uOP5it
— Figen (@TheFigen_) December 13, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घोंसले में उल्लू और उसके चार बच्चे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन क्या गौर करने वाली बात तो यह है कि उल्लू और उसके बच्चों के साथ एक नन्ही बिल्ली भी नजर आ रही है. उल्लू के बच्चों के साथ बिल्ली इस तरह से बैठी है, जैसे कि वो उनसे बिल्कुल भी अलग नहीं और उसके परिवार का ही हिस्सा है. मां उल्लू भी अपने बच्चे की तरह उसे साथ में लिए हुए है.