ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान गोली चली, राहगीर की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नोएडा, 10 मई : ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रबूपुरा क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान गोलीबारी में एक राहगीर की मौत हो गई. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना रबूपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले राहुल तथा दूसरे पक्ष सुबोध कपिल और कुशल पाल के बीच गाड़ी खरीदने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान सुबोध ने देसी तमंचे से राहुल पर गोली चला दी. घटना में राहुल बच गया लेकिन गोली वहां से गुजर रहे राहगीर प्रवेश को लग गयी.

उन्होंने बताया कि प्रवेश को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: UP के गांवों में कोरोना का कहर, रायबरेली में ग्रामीणों को जागरूक करने पहुंचे अधिकारी

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में थाना रबूपुरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. सुबोध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों के तलाश की जा रही है. सुबोध के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है.