नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (पीटीआई फैक्ट चेक) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वह (शिवराज सिंह) मोहन यादव नीत मध्य प्रदेश सरकार की पेपर लीक और नौकरियों जैसे मुद्दों पर आलोचना कर रहे हैं।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल में पाया गया है कि चौहान के भाषण का एक चयनित हिस्सा झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। असल में शिवराज सिंह चौहान इन मुद्दों पर झारखंड की झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साध रहे थे। सोशल मीडिया यूजर्स उनके बयान के अधूरे हिस्से को गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने वायरल वीडियो के साथ लिखा, “मप्र के मौजूदा हालातों से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी दुखी हुए, उन्होंने मोहन यादव की सरकार को खरी-खोटी सुनाई। मप्र को बर्बाद करने तक का आरोप लगाया। इतना सच कोई नेता नहीं बोल सकता।”
इस पोस्ट को अब तक 1500 से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। मूल वीडियो हमें शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर मिला। वीडियो में वह झारखंड की मौजूदा सरकार पर हमला कर रहे थे।
उन्होंने 2 अक्टूबर 2024 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने झारखंड के बच्चों का भविष्य बर्बाद किया। उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया। इसलिए झारखंड को बचाना है, यहां की माटी, रोटी और बेटी को बचाना है।”
पूरा वीडियो सुनने पर यह स्पष्ट होता है कि चौहान ने झारखंड में पेपर लीक और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की थी।
उन्होंने कहा था, “बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया… जिंदगी से खिलवाड़ किया.. सत्ता के दलालों ने 17 बार पेपर लीक किए। हर बार धोखे में रखा। करोड़ों रुपए कमा लिए और बच्चों को दर-दर की ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया। ये यहां का युवा बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री जी ने भी गंभीरता से लिया है…।”
वीडियो में वो आगे कहते हैं, “यहां तो बिना लिए दिए कुछ होता ही नहीं है, बोलो जी क्या-क्या खरीदोगे? यहां हर चीज बिकती है। ये तो बेच रहे हैं। ये पोस्टिंग बेचते है। ये नौकरी बेचते हैं और खनिज की लूट जैसी हो रही है। पैसा सब इनके घरों में जा रहा है। तबाह और बर्बाद कर दिया। इसलिए झारखंड को बचाना है। विशेषकर माटी, बेटी और रोटी..।”
जांच के दौरान हमें मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का भी सोशल मीडिया पोस्ट मिला। उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए वीडियो को फर्जी और एडिटेड बताया।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की अब तक की पड़ताल से यह साफ है कि शिवराज सिंह चौहान झारखंड की मौजूदा सरकार पर निशाना साध रहे थे, लेकिन उनके बयान को एडिट कर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।
(पीटीआई फैक्ट चेक)
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)