Maharashtra: नवाब मलिक को लेकर फडणवीस का पत्र मिलने के बाद CM शिंदे ने हस्तक्षेप किया- अजित पवार

नागपुर, 21 दिसंबर : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने नवाब मलिक को लेकर अपने सहयोगी देवेन्द्र फडणवीस के खुले पत्र पर चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया है.

फडणवीस ने इस महीने की शुरुआत में पवार को पत्र लिखकर कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्व मंत्री नवाब मलिक को पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गुट में शामिल करने का विरोध कर रही है. पवार ने सदन का सत्र समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पत्र के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे पत्र मिला. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: दिल्ली में शख्स ने दोस्‍तों के साथ मिलकर किया भांजे का अपहरण, पुलिस के साथ करता रहा बच्चे की ‘तलाश’

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हस्तक्षेप किया और मुझसे कहा कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.’’ उन्होंने एक प्रसिद्ध फिल्मी गीत का जिक्र करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर, कोई नाराज न होना.’’