चेन्नई, 31 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर हमला तेज करते हुए सोमवार को घोषणा की कि पार्टी का महिला मोर्चा पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर मदुरै से चेन्नई तक रैली निकालेगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने प्रदर्शन की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि आरोपी द्रमुक से जुड़े हैं और मामले में ‘‘सच्चाई छिपाने’’ का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा के राज्य महिला मोर्चा की प्रमुख उमारती राजन के नेतृत्व में तीन जनवरी को मदुरै से चेन्नई तक ‘‘न्याय रैली’’ निकाली जाएगी।
अन्नामलाई ने कहा, ‘‘यह निर्णय लिया गया है कि चेन्नई में रैली के समापन पर महिला मोर्चा की मांगों का एक ज्ञापन तमिलनाडु के राज्यपाल को सौंपा जाएगा।’’
मदुरै चेन्नई से करीब 450 किलोमीटर दूर स्थित है।
अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में 19 वर्षीय छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले के कारण आक्रोश फैला हुआ है। घटना के संबंध में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। द्रमुक ने इस बात से इनकार किया है कि आरोपी पार्टी का सदस्य है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)