दिल्ली में कल के मौसम का हाल: दिल्लीवालों को सताएगी कड़ाके की ठंड, अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान
Representational Image | PTI

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर: राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान शीत दिवस की श्रेणी में दर्ज किया गया, लेकिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. आज (सोमवार) भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का दौर रहा.’’

Weather Forecast: 4 जनवरी से आ रहा ताजा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट; इन राज्यों में दिखेगा असर.

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में बादल छाए रहे और हवाएं चलीं, जबकि आर्द्रता का स्तर 81 से 87 प्रतिशत के बीच रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ ​​रहने तथा अलग-अलग स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति का अनुमान जताया है. अधिकांश स्थानों पर धुंध या हल्का कोहरा और अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम कोहरा छा सकता है.

दोपहर में हवा की रफ्तार बढ़कर 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, लेकिन शाम और रात में इसकी रफ्तार फिर से घटकर आठ किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि शाम और रात के समय धुंध तथा हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)