जरुरी जानकारी | सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण 78,127. 74 करोड़ रुपये घटा

नयी दिल्ली, 14 जून सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 78,127.74 करोड़ रुपये की कमी आयी। इसमें सर्वाधिक नुकसान में एचडीएफसी बैंक रहा।

शीर्ष 10 कंपनियों में से केवल रिलाययंस इंडस्ट्रीज लि., हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और एचडीएफसी लाभ में रहीं।

यह भी पढ़े | RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्निशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 2,177 पदों पर भर्ती, 18 जून से करें अप्लाई.

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 12 जून को समाप्त कारोबारी सप्ताह में 28,391.71 करोड़ रुपये लुढ़ककर 5,39,305.38 करोड़ रुपये रहा।

भारतीय एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 13,638.89 करोड़ रुपये घटकर 3,05,456.66 करोड़ रुपये रहा। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 11,882.72 करोड़ रुपये कम होकर 2,53,197.91 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़े | FACT CHECK: Sir Ganga Ram Hospital के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी.

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,411.45 करोड़ रुपये घटकर 2,22,918.94 करोड़ रुपये तथा आईटीसी का एमकैप 7,313.87 करोड़ रुपये कम होकर 2,38,469.29 करोड़ रुपये रहा।

इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 4,961.86 करोड़ रुपये घटकर 2,94,772.86 करोड़ रुपये तथा टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एमकैप 3,527.24 करोड़ रुपये कम होकर 7,64,998.67 करोड़ रुपये रहा।

वहीं दूसरी तरफ आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 5,198.31 करोड़ रुपये बढ़कर 10,07,204.41 करोड़ रुपये रहा।

एचडीएफसी का मूल्यांकन 4,555.28 करोड़ रुपये बढ़कर 3,10,486.85 करोड़ रुपये रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. का एमकैप 4,464.15 करोड़ रुपये बढ़कर 4,94,862.23 करोड़ रुपये रहा।

बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 506.35 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की गिरावट आयी।

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से 10 शीर्ष कंपनियों में आरआईएल शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)