देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के सात नए मामले, कुल मामले 2,157 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, नौ अक्टूबर मिजोरम में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,157 हो गए।

आधिकारिक बयान के अनुसार सात नए मामलों में से तीन आइजोल जिले और चार ममित जिले में सामने आए।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की हाथरस पीड़ित परिवार की याचिका खारिज.

उसने कहा कि ये सभी लोग असम, बिहार, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा से लौटे थे। सभी की हालत खतरे से बाहर हैं और इनमें कोरोना वायरस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। इनकी उम्र 22 से 60 वर्ष के बीच है।

बयान के अनुसार मिजोरम में अभी 220 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 1,937 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय विदेश सेवा दिवस पर IFS अधिकारियों को दी शुभकामनाएं: 9 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 89.80 प्रतिशत है।

मिजोरम में इस घातक वायरस से मौत का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां अभी तक कुल 85,701 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)