Maharashtra: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रही सात बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
Credit -(Photo : X)

ठाणे, 26 सितंबर : महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में पुलिस ने अवैध रूप रह रहीं सात बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनआरआई पुलिस थाने की एक टीम ने मंगलवार की शाम को नवी मुंबई के क्रावे गांव में एक आवासीय परिसर पर छापा मारा और वहां दो कमरों में रह रही इन महिलाओं को पकड़ा.

इस थाने के अधिकारी ने बताया कि लोगों के घरों में घरेलू सहायिका का काम करने वाली ये महिलाएं अवैध रूप से भारत में घुस आयी थीं और वे इस गांव में किराये के मकान में बिना किसी दस्तावेज के रह रही थीं. यह भी पढ़ें : मणिपुर सरकार ने अपना दावा वापस लिया, कहा- सशस्त्र समूहों के किसी भी दुस्साहस की संभावना नहीं

पुलिस ने कहा कि पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1950 और विदेशी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत इन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.