जरुरी जानकारी | सेसेक्स 478 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,350 अंक के पार

मुंबई, 18 अगस्त रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बाजार के दिग्गज शेयरों में तेजी के साथ मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स में 478 अंक का उछाल आया।

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

यह भी पढ़े | TMC MLA Samaresh Das dies: पश्चिम बंगाल में TMC विधायक समरेश दास की कोरोना संक्रमण से मौत.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 477.54 अंक या 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,528.32 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.25 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,385.35 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर भी लाभ में रहे।

यह भी पढ़े | CONFIRMED: करीना कपूर और सैफ अली खान दोबारा बनने जा रहे हैं पैरेंट्स, साथ मिलकर फैंस को बताया गुड न्यूज.

बाजार की बढ़त में सबसे अधिक योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक का रहा।

वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो और पावरग्रिड के शेयर नुकसान में रहे।

कारोबारियों ने कहा कि सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से बाजार धारणा को बल मिला।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 332.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

कारोबारियों ने कहा कि मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से स्थानीय बाजारों को समर्थन मिला।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। वहीं जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।

वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 45.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 74.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)