देश की खबरें | तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित : डीएमआरसी

नयी दिल्ली, छह जून दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि मेट्रो के ब्लू लाइन गलियारे पर सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण सेवाएं प्रभावित रहीं।

ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है।

डीएमआरसी ने ट्वीट किया ‘‘द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच ब्लू लाइन की सेवाओं में विलंब। अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य।’’

यमुना बैंक स्टेशन पर ओएचई (ओवरहेड उपकरण) में खराबी के कारण पूरी ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुई।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सभी ट्रेन सामान्य से धीमी गति से चलाई जा रही हैं।

वैशाली के लिये शाखा लाइन यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर मुख्य ब्लू लाइन से अलग हो जाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)