पटना, 7 जनवरी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को कहा कि राज्यव्यापी हड़ताल में शामिल होने के बाद बर्खास्त की गई 18,000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाओं को बहाल किया जाएगा.
कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और अनुरोध किया कि सरकार 'सेविकाओं' और 'सहायिकाओं' को दिए जाने वाले मानदेय को बढ़ाने पर विचार करे. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: नीलगिरी जिले में तेंदुए के हमले से तीन साल बच्ची की मौत, व्यापारी संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनकी सरकार समय-समय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाती रही है और "आपके अनुरोध को देखते हुए इसमें जल्द ही उचित बढ़ोतरी की जाएगी.''