जरुरी जानकारी | कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की सुस्त शुरुआत

मुंबई, 27 नवंबर कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 25.74 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 44,285.48 पर था।

यह भी पढ़े | Is it normal to bleed after sex? क्या सेक्स के बाद ब्लीडिंग सामान्य है? जानें इससे जुड़ी कुछ जरुरी बातें.

दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 17.60 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलकर 13,004.60 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एनटीपीसी में हुई, जबकि बजाज ऑटो, मारुति, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: महबूबा मुफ्ती को लगा बड़ा झटका, PDP के तीन नेताओं ने दिया पार्टी इस्तीफा, बताई ये वजह.

दूसरी ओर पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में गिरावट हुई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 431.64 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 44,259.74 पर और निफ्टी 128.60 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 12,987 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में गुरुवार को सकल आधार पर 2,027.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)