Jammu and Kashmir: महबूबा मुफ्ती को लगा बड़ा झटका, PDP के तीन नेताओं ने दिया पार्टी इस्तीफा, बताई ये वजह
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर:- जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व चीफ मिनिस्टर और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के पार्टी को तीन नेताओं ने छोड़ने का फैसला लिया है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP ) के नेता धमन भसीन (Dhaman Bhasin), फेलैल सिंह और प्रीतम कोतवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी को छोड़ने वाले तीनो नेताओं ने एक पत्र लिखा है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक धमन भसीन, फेलैल सिंह और प्रीतम कोतवाल ने पार्टी से इस्तीफा देते वक्त एक पत्र में लिखा है कि रहस्यमयी, सांप्रदायिक तत्वों ने पार्टी को हाइजैक कर लिया है. ऐसे में हमारे पास पार्टी को छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. ऐसे में उन्हें पार्टी छोड़ना पड़ रहा है.

बता दें कि इससे पहले पीडीपी के नेता रमजान हुसैन ने पार्टी को छोड़ दिया था. जिसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया. तिरंगा वाले बयान पर उन्होंने कहा था कि पीडीपी ने देश का अपमान किया है जिसके कारण वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ने के लिए बाध्य हुए हैं. वहीं, इससे पहले पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर बेग ने को डीडीसी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. 26/11 Mumbai Attacks: पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद करवा रहा है कसाब सहित मारे गए 10 आतंकियों के लिए आज विशेष प्रार्थना.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधानों की बहाली के लिए बनाए गए गुप्कार गठबंधन बनने के बाद सूबे का सियासी पारा तेज हो गया है. पीपुल्स एलांयस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) में नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और सीपीएम शामिल है. जो कई नेताओं को रास नहीं आ रहा है. वहीं बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर लगातार सभी इन दलों पर निशाना साध रही है.