जरुरी जानकारी | सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त, आईटी कंपनियों के शेयर चढ़े

मुंबई, 13 अक्टूबर वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31.71 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,625.51 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स लगातार नौ कारोबारी सत्रों से लाभ दर्ज कर रहा है।

यह भी पढ़े | SBI Core Banking System Down: भारतीय स्टेट बैंक की कोर बैंकिंग सर्विस हुई प्रभावित, लेकिन ATM कर रहे हैं काम.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.55 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,934.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत के लाभ में रहा। कोटक बैंक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर भी बढ़त रहे।

यह भी पढ़े | Aadhaar Card In PVC Form: आधार कार्ड अब पीवीसी फॉर्म में उपलब्ध, जानें इसके नए फीचर्स, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन.

वहीं दूसरी ओर टाइटन, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई तथा बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट आई।

विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में हालिया सुधार सरकार की ओर से प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद के बीच दर्ज हुआ है। हालांकि, प्रोत्साहन उपायों से निवेशक खुश नहीं हैं।

दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले आईटी कंपनियों के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की लाभ में रहे। वहीं दक्षिण कोरियो का कॉस्पी नुकसान में रहा। हांगकांग के बाजार में अवकाश था। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे।

अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे टूटकर 73.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)