मुंबई, 11 अगस्त वश्विक बाजारों से मजबूती का संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक ऊंचा रहा।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 342.50 अंक यानी 0.90 प्रतिशत ऊंचा होकर 38,524.58 अंक पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 101.75 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 11,371.90 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा करीब तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, टेक महिन्द्रा और स्टेट बैंक के शेयरों में भी तेजी का रुख रहा।
इसके विपरीत टाइटन, सन फार्मा, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।
यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती ED के ऑफिस पहुंचे.
इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 141.51 अंक यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 38,182.08 अंक और एनएसई का निफ्टी 56.10 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 11,270.15 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों के आंकड़े बताते हैं कि सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयरों में 302.88 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।
कारोबारियों का कहना है कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख रहने और विदेशी कोषों की तरफ से निवेश प्रवाह जारी रहने से कारोबारी धारणा में सुधार रहा।
शंघाई, हांग कांग, टोक्यो और सोल के बाजारों में मजबूती रही। उधर, वॉल स्ट्रीट का बाजार कल के कारोबार में मिले जुले रुख में बंद हुआ।
कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल 0.53 प्रतिशत बढ़कर 45.23 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)