मुंबई, 28 अगस्त वैश्विक स्तर पर अनुकूल रुझानों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में खरीदारी आने से स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स में जहां 70 अंक का लाभ रहा, वहीं निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,052 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
कारोबारियों ने कहा कि हाल ही में विदेशी पूंजी आने और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी निवेशकों की धारणों को मजबूती दी।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 73.80 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 81,785.56 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 327.5 अंक बढ़कर 82,039.26 अंक पर पहुंचा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार 10वें सत्र में बढ़त लेने में सफल रहा। यह 34.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 25,052.35 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 111.85 अंक बढ़कर 25,129.60 अंक के अपने दिन के कारोबार के नए शिखर पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।
दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त पर रहे जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही।
यूरोप के अधिकतर बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘बाजार कम अस्थिरता के साथ मजबूती के दौर में कदम रख चुका है और यह रुख निकट भविष्य में जारी रहने की संभावना है। अमेरिका में गिरते बॉन्ड प्रतिफल ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली रोक दी है और वे लिवाल बन गए हैं। हालांकि, अगर एफआईआई खरीदारी जारी रखते हैं तो घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) बिकवाली कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति बाजार को थोड़े ऊपर की ओर झुकाव के साथ एक सीमा के भीतर रखेगी। बाजार में ऊंचे मूल्यांकन को देखते हुए यह एक वांछनीय और स्वस्थ प्रवृत्ति भी है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने मंगलवार को 1,503.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने 604.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत गिरकर 78.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 13.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,711.76 अंक पर और निफ्टी 7.15 अंक बढ़कर 25,017.75 अंक पर लगभग सपाट बंद हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)