मुंबई, दो जून शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर बृहस्पतिवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 437 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में जोरदार लिवाली तथा कच्चे तेल के दाम में नरमी से बाजार बढ़त में रहा।
कारोबारियों के अनुसार हालांकि रुपये की विनिमय दर में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से लाभ पर अंकुश लगा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरूआत हल्की रही। लेकिन बाद में इसमें तेजी आयी और अंत में 436.94 अंक यानी 0.79 प्रतिशत उछलकर 55,818.11 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 105.25 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,628 अंक पर बंद हुआ।
बाजार की तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कंपनी का शेयर 3.51 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एल एंड टी, मारुति तथा टेक महिंद्रा शामिल हैं।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘जीएसटी संग्रह और पीएमआई जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े अच्छे रहे हैं। कच्चे तेल की कीमतों में आई कुछ गिरावट से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि बहुत कुछ भारत और अमेरिका में केंद्रीय बैंक की नीतियों पर निर्भर करेगा। इसकी घोषणा अगले दो सप्ताह में की जाएगी।’’
बीएसई में छोटी कंपनियों (स्मॉलकैप) का सूचकांक 0.6 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कंपनियों (मिडकैप) का सूचकांक 0.04 प्रतिशत नीचे आया।
कोटक सिक्योरिटीज लि. के श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘हल्की शुरूआत के बाद बाजार में उछाल आया। मुख्य रूप से हाल में गिरावट वाले आईटी तथा तेल एवं गैस शेयरों में लिवाली से बाजार को मजबूती मिली। भारतीय बाजार का प्रदर्शन एशिया के अन्य बाजारों की तुलना में बेहतर रहा...।’’
मानक ब्रेंट क्रूड 2.21 प्रतिशत घटकर 113.7 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के साथ वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। ऐसी रिपोर्ट है कि सऊदी अरब रूसी तेल पर पश्चिमी देशों की पाबंदियों के कारण पैदा हुई कमी को पूरा करने के लिये आपूर्ति बढ़ाने को तैयार है।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 10 पैसे टूटकर 77.60 (अस्थायी) पर पहुंच गयी।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,930.16 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)